गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा रुद्रप्रयाग व केदारनाथ के मतदान केंद्रों के सत्यापन उपरांत मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची तैयार की गई है। उक्त तैयार प्रारूप सूची पर लिखित आपत्तियां व सुझाव हेतु समस्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को जिला कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 12 सितंबर, 2023 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा रुद्रप्रयाग व केदारनाथ के मतदान केंद्रों के सत्यापन उपरांत मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची तैयार की गई है। उक्त तैयार प्रारूप सूची पर लिखित आपत्तियां व सुझाव हेतु समस्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को जिला कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं मैनुअल आॅन पोलिंग स्टेशन, 2020 के अनुसार मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुर्ननिर्धारण की कार्यवाही के उपरांत मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची तैयार की गई है जिस पर लिखित आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में शुक्रवार (15 सितंबर) को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, समस्त गैर मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल के पदाधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों से निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर आयोजित की जाने वाली बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।