सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्राम आवंटित किए गए हैं। अधिकारी उनको आवंटित गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करेंगे।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 12 सितंबर, 2023 सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्राम आवंटित किए गए हैं। अधिकारी उनको आवंटित गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करेंगे। इसके साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम भ्रमण के दौरान अधिकारी ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए उसकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन पेंशनरों आदि का भौतिक स्थलीय सत्यापन करेंगे तथा कमियां पाए जाने पर उसकी सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही उन्हें भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत का भौतिक स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही उस ग्राम में जल संरक्षण एवंज ल संवर्द्धन से संबंधित कार्यों का भी शुभारंभ करने तथा फोटोग्राफ्र सहित आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।