Latest News

गौ व गंगा संरक्षण में संत समाज की अहम भूमिका-स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ


भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज के 65वें अवतरण दिवस एवं सन्यास दीक्षा के 33 वर्ष पूर्ण होने पर भूपतवाला स्थित भूमानिकेतन आश्रम में श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 20 अगस्त। भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज के 66वें अवतरण दिवस एवं सन्यास दीक्षा के 33 वर्ष पूर्ण होने पर भूपतवाला स्थित भूमानिकेतन आश्रम में श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज का फूलमालाएं पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया तथा उनकी दीघार्यू की कामना की। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आश्रम पहुंचकर स्वामी अच्यूतानन्द तीर्थ महाराज को जन्म दिवस की बधाई दी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए स्वामी अच्ुूतानन्द तीर्थ महाराज ने कहा कि धर्मनगरी की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर संत समाज निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। गौ गंगा संरक्षण को लेकर संत समाज की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने कहा कि सनातन परंपराओं को देश दुनिया में पहुंचाने का काम संत समाज द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से आगामी महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता को लेकर राज्य सरकार को अपनी तैयारियां पूर्ण कर लेनी चाहिए। अखाड़े आश्रमों के सौन्दर्यकरण के कार्य अतिशीघ्र किए जाने चाहिए। स्थायी निर्माण कार्य को अधिक से अधिक किया जाए। जिससे धर्मनगरी के लोगों को भी निर्माण कार्यो का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि संत की दिव्य वाणी समाज का मार्गदर्शन करती है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही राज्य प्रगति की और अग्रसर हो रहा है। उत्तराखण्ड देव भूमि है। उन्होंने कहा कि समय समय पर संत समाज का सहयोग शासन प्रशासन को मिलता रहा है। संतों के आशीर्वाद से महाकुंभ मेला सकुशल व भव्य रूप से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से कुंभ मेले के विकास कार्यो को तेजी के साथ कर रही है। आश्रम अखाड़ों के संतों से भी लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महाकुंभ मेले को लेकर अधिकारियों को समय समय पर दिशा निर्देश दे रहे हैं। सरका र का प्रयास महाकुंभ के लिए अधिक से अधिक स्थायी निर्माण कराने का है। ताकि स्थायी कार्यो का लाभ स्थानीय संतों, जनता व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को लंबे समय तक मिलता रहे। आश्रम के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज के अवतरण दिवस पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु भक्त आश्रम में आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। भूमानंद अस्पताल में नवनिर्मित ब्लड बैंक का शुभारंभ भी अवतरण दिवस पर किया जाएगा। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि धर्मनगरी के लोगों को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ब्लड बैंक की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर स्वामी प्रबोधानन्द स्वामी चिदविलासानन्द श्रीमहंत साधनानन्द स्वामी जगदीशानन्द गिरी आचार्य पारसमुनि देवराज तोमर पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा पार्षद विनीत जौली रितेश वशिष्ठ सुनील शर्मा, तरूण नैय्यर आकाश भाटी दीपांशु विद्यार्थी पार्षद अनिल मिश्रा देवेंद्र शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Related Post