Latest News

आप का आक्रोश प्रदर्शन एवम सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग


आम आदमी पार्टी LAC में भारतीय जवानों एवम चीन के बीच झड़प में शहीद हुए 20 जवानों की शहादत पर एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया एवम सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग कर चीन निर्मित उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक 20/06/2020 को आम आदमी पार्टी LAC में भारतीय जवानों एवम चीन के बीच झड़प में शहीद हुए 20 जवानों की शहादत पर एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया एवम सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग कर चीन निर्मित उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा आज पूरे देश में आक्रोश है पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है और अपने जवानों की शहादत का बदला चाहता है आज आम आदमी पार्टी पूरे देश मे आक्रोश प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग करती है पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आज प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से मांग करते है कि सरकार कोई कड़ा कदम उठाए ताकि निकट भविष्य में चीन ऐसी गुस्ताखी से बाज आये। जिला सचिव एवम विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि भारत को कमतर आंकने की भूल चीन हरगिज न करे भारत 1962 वाला देश नही रहा चीन के धोखे का जवाब देना भारत जनता है। पूरा आज देश आज एक स्वर में सरकार के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार द्वारा सेना को खुली छूट देना स्वागत योग्य है। हम सभी को चीन से बने उत्पादों का सामूहिक बहिस्कार करना होगा चीन कभी भरोसेमंद पड़ोसी हो ही नही सकता कोरोना जैसी वैश्विक महामारी भी चीन की देन है आज पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी की चपेट में है और पूरे विश्व को चीन का सामूहिक बहिस्कार करना चाहिए। आज हरिद्वार जिले की अलग अलग विधान सभाओं में आक्रोश प्रदर्शन किया गया। हरिद्वार शहर की विधानसभा द्वारा भगत सिंह चौक पर रानीपुर विधानसभा प्रभारी संजय मेहता, अनिल कुमार द्वारा चौक बाजार ज्वालापुर में, ज्वालापुर विधानसभा का कार्यक्रम गढ़मीरपुर में एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी यशपाल सिंह चौहान एवं मोनू एड्वोकेट द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम किया गया ।हरिद्वार शहर विधानसभा के कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, शाह अब्बास, बोबी कश्यप, जुगल किशोर,दिनेश, रोशनलाल टांगरी, गौरव खुराना, ज्वालापुर विधानसभा प्रभारी संजू नारंग, जिला प्रवक्ता मनोज दिवेदी, अकरम, शिवानी गुर्जर, पवन कुमार, विमी, ज्योति डंगवाल, प्रमोद ममगई, सूरज चंचल, रणवीर सिंह राणा, राजू पंजाबी, शशि नौटियाल, दिनेश धीमान, दानिश, जुगल किशोर, तनुज शर्मा, सुरेश कुमार ठाकुर एवं अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Post