Latest News

लालकुआं में चीनी सेना के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आक्रोश प्रदर्शन


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना के हमले में शहीद हुए भारतीय सेनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही चीनी सेना के खिलाफ नारेबाजी कर भारत सरकार से कार्यवाही किए जाने की मांग की आप पार्टी के दीपक पांडे ने हल्दूचौड़ के आर्मी परिवार के साथ आक्रोश प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट  - à¤²à¤¾à¤²à¤•à¥à¤†à¤‚ नैनीताल से अजय उप्रेती की रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना के हमले में शहीद हुए भारतीय सेनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही चीनी सेना के खिलाफ नारेबाजी कर भारत सरकार से कार्यवाही किए जाने की मांग की आप पार्टी के दीपक पांडे ने हल्दूचौड़ के आर्मी परिवार के साथ आक्रोश प्रदर्शन किया उन्होंने कहा चीन को जिस भाषा में समझ में आता है उस भाषा में भारत सरकार उसको समझाएं हल्दूचौड़ के 1982 में कुमाऊ रेजिमेंट आर्मी से रिटायर्ड 84 वर्षीय पूर्व ऑडनेरी कैप्टन पूर्णानंद फुलारा ने चीनी सेना के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया उन्होंने बताया हमने भी भूखे प्यासे रहकर 62 में चीन,65 और 71में पाकिस्तान से युद्ध किया था जब कि उस समय भारत के पास युद्ध लड़ने के लिये इतने संसाधन नही थे उसके बाद भी भारतीय सैनिको ने युद्ध लड़ा आज तो भारत के पास कई आधुनिक हथियारों से लैस रेजिमेंट टीम है और अब भारत 1962 वाला भी नहीं रह गया अब भारत की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत है और बाहरी देशों का समर्थन भी भारत के साथ है भारत को अपने वीर शहीद सैनिको की मौत का बदला लेना चाहिए आज भारत का जनमानस आक्रोश व्यक्त कर रहा है भारत को बदला लेना चाहिये हम सब भारतीय सेना के साथ है आक्रोश प्रदर्शन करने वालों में प्रेम जोशी,पंकज फुलारा,मनु,मनीष,प्रभात,कमला,हेमा,चंपा,ममता ,दीक्षा जोशी आदि लोग थे।

Related Post