Latest News

प्रेमनगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।


प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम में भारत मीडिया एण्ड इवेंट प्रा0 लि0 तथा नमो गंगे ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमनगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम में भारत मीडिया एण्ड इवेंट प्रा0 लि0 तथा नमो गंगे ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमनगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज की इस प्रदर्शनी में यहां 180 कम्पनियों के साथ ही भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन कम्पनियों तथा विभागों ने जो यहां स्टॉल स्थापित किये हैं, उनसे हम सभी को एक से एक महत्वपूर्ण तथा नई-नई जानकारियां प्राप्त होंगी, जिनका हमें पूरा लाभ उठाना चाहिये। सतपाल महाराज ने आयुर्वेद का जिक्र करते हुये कहा कि जब लक्ष्मण जी मूर्च्छित हुये थे, तो हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर गये थे। उन्होंने कहा कि ऐसी ही सैकड़ों एक से एक जड़ी-बूटियां हमारे यहां पैदा होती हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हमारी इस चिकित्सा पद्धति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये हमारे विद्यार्थी अद्ययतन खोजों को सामने लाते हुये, भारत के इस ज्ञान भण्डार को निश्चित ही विश्व के कोने-कोने में पहुंचायेंगे। इसके अतिरिक्त इसे पर्यटन से भी जोड़ा जायेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post