Latest News

विकास खंड अगस्त्यमुनि के ककोड़ाखाल गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक


‘‘सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम’’ के तहत तहसीलदार रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को विकास खंड अगस्त्यमुनि के ककोड़ाखाल गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराएंगे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 अक्टूबर, 2023 ‘‘सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम’’ के तहत तहसीलदार रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को विकास खंड अगस्त्यमुनि के ककोड़ाखाल गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराएंगे। उन्होंने अवगत कराया है कि ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित करने के साथ ही ग्राम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित अथवा निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, बाल विकास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग, दैवीय आपदा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन आदि पर भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

Related Post