Latest News

देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ द्वारा 11 छात्रों का चयन किया


सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्र एवं छात्राओं को चयनित किया जा रहा है। पूर्व में भी समविश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे हैं एवं छात्र/छात्राएं भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रों एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्र एवं छात्राओं को चयनित किया जा रहा है। पूर्व में भी समविश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे हैं एवं छात्र/छात्राएं भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है। समविश्वविद्यालय के इंचार्ज - सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ द्वारा 11 छात्रों का चयन किया गया जिसमें अटैरो रिसाइक्लिंग प्रा0 लि0 कंपनी से एच0आर0 अधिकारी सचिन एवं उनकी टीम द्वारा एम0एस-सी0(रसायन) 2024 बैच से 02 छात्र तरुण एवं सत्यम पंवार तथा क्लाउडरैक सॉफ्टवेयर प्रा0 लि0(नोएडा) कंपनी से एच0आर0 अधिकारी राधेश्याम एवं उनकी टीम द्वारा ने बी0टैक0 के छात्र आदित्य यादव एवं एम0सी0ए0 की छात्रा भारती चौहान एवं 02 छात्र माधव कान्त भारद्वाज एवं रोहित चौहान तथा हाईक एजुकेशन कंपनी से एच0आर0 अधिकारी तेजनारायण द्वारा बी0टैक0 के छात्र आशु श्रवण, रेशव मेनिया, अस्मित सिरोही, पीयूष कुमार एवं एम0बी0ए0 के छात्र प्रणव शर्मा को चयनित घोषित किया।

ADVERTISEMENT

Related Post