उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार: मजहर नईम नवाब(राज्य स्तरीय मंत्री) उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री मजहर नईम नवाब मा0 उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार की जितनी भी योजनायें हम संचालित कर रहे हैं, उनका लाभ जिन-जिन को भी मिल रहा है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि उसकी पूरी जानकारी जनता तक पहुंचे। मा0 उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, उनका भ्रमण किया जाये, वहां की उपस्थिति रजिस्टर का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही मदरसों में जो अध्यापक पढ़ा रहे हैं, उनका शैक्षिक स्तर क्या है, इसकी भी जांच की जाये। श्री मजहर नईम नवाब ने बड़े-बड़े मदरसों में जो छात्रावास चल रहे हैं, उनमें रह रहे बच्चों की काउन्सिलिंग, उनका रहन-सहन, छात्रावास में रहने का वातावरण आदि की परख के लिये अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास आदि विभागों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये, जो प्रत्येक माह इन मदरसों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि इससे इन मदरसों की स्थिति में काफी सुधार आयेगा।