Latest News

भारत में व्याप्त मानव प्रतिष्ठ हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान


नवरात्रि का उत्सव पूरे देश में है। ऐसे समय में अपने प्रधानमंत्री जी के संबंध में, उनकी नीतियों, कार्यो व नेतृत्व के बारे में विभिन्न लोगों के विचारों केा विस्तार से बताने के लिये नमो इम्पैक्ट काॅफी टेबल बुक लायें हैं इस हेतु नमो इम्पैक्ट टीम को बहुत-बहुत बधाई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेष, 21 अक्टूबर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने नमो इंपैक्ट काॅफी टेबल बुक विमोचन समारोह में सहभाग कर राष्ट्र प्रथम का संदेश दिया। इस अवसर पर राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान साहब, पूर्व राज्यपाल, असम प्रो जगदीश मुखी, गौसेवक एवं समाजसेवी प्रो सुरेश चन्द्र सिंघल, सांसद एवं सहकोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल, चेयरमैन नमो इम्पैक्ट टीवी जगदीश राय गोयल, चांसलर महाराजा अग्रसेन वि वि डा नंद किशोर गर्ग, चेयरमैन लोहिया ग्लोबल विनीत लोहिया, भैय्या पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पंकज मित्तल, एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर नमो इम्पैक्ट काॅफी टेबल बुक का विमोचन किया। माननीय राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान साहब ने कहा कि इस समय पूरे देश में रामलीला मनायी जा रही है। नवरात्रि का उत्सव पूरे देश में है। ऐसे समय में अपने प्रधानमंत्री जी के संबंध में, उनकी नीतियों, कार्यो व नेतृत्व के बारे में विभिन्न लोगों के विचारों केा विस्तार से बताने के लिये नमो इम्पैक्ट काॅफी टेबल बुक लायें हैं इस हेतु नमो इम्पैक्ट टीम को बहुत-बहुत बधाई। भारत में अनेक उत्सव मनाये जाते हैं हम उत्सव इसलिये मनाते हैं क्योंकि हम किसी को याद करते हैं। साथ ही वह सकारात्मक ऊर्जा उस नेतृत्व व शक्ति से निकलती है उसमें हमारी सभी की ऊर्जा भी शामिल हो जाये। उस ऊर्जा से हम सभी लाभान्वित होते है इसलिये उत्सवों का आयोजन हमारे यहां पर किया जाता है। आज हम प्रधानमंत्री से संबंधित पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं अर्थात् हम व्यक्ति का नहीं बल्कि नेतृत्व का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वतंत्रता, सामाजिक व आर्थिक स्वतंत्रता के बगैर अधूरी है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी की नीतियों व कार्यक्रमों के नतीजे में आज पूरे भारत का नाम हुआ है। भारतवासी कहीं भी जाते हैं तो उन्हें इज्जत की दृष्टि से देखा जाता है।

ADVERTISEMENT

Related Post