श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने सोमवार को श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री बद्रीनाथ धाम में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का उत्तराखंड के सचिन एसएन पांडे, डॉ नरेश चौधरी
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
हरिद्वार/ बद्रीनाथ। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने सोमवार को श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री बद्रीनाथ धाम में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का उत्तराखंड के सचिन एसएन पांडे, डॉ नरेश चौधरी के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कि इस कैंप में उतराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश से यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को अपनी आंखों एवं स्वास्थ्य की जांच कराने का अवसर मिला है। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट बधाई का पात्र है। भविष्य में ऐसे आयोजनों में उनका सहयोग जारी रहेगा। बताते चलें कि श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चार धाम यात्रा पर आए हुए श्रद्धालुओं अपनी आंखें एवं स्वास्थ्य जांच कर कर पूरा लाभ उठाया इस अवसर पर सचिव एस एन पांडे ने बताया कि पूरे विश्व से इस समय चार धाम यात्रा पर श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं और यहां का मौसम बहुत ही ठंडा है ऐसे में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गया स्वास्थ्य शिविर श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित होगा क्योंकि वह यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य की जांच आसानी से कर सकते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ संतोषआनंद देव ने कहा कि श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत ही सारानीय कार्य कर रहा है और कहा कि उत्तरकाशी हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रमों में भी अपना निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जिससे वहां के संत एवं स्थानीय लोग लाभ उठा सके श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता ने कहा कि इस तीर्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवा कर रहे हैं एवं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जो श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के बाद भोजन प्रसाद कर सकें। शिविर में डॉक्टर भीम सेमवाल, डॉ अजय , डॉ सुमंगलकर, डॉ राजेश शर्मा, डॉ सविता, रेडियोलॉजिस्ट डॉ अमन गोस्वामी, फार्मासिस्ट आस्था, एडवोकेट आर डी ठाकुर एग्रीकल्चर ऑफिसर, उपेंद्र यादव, रामेश्वर गौड़, संजय गुप्ता, सुशील चौधरी, सीमा अग्रवाल सीमा अग्रवाल, चैतन्य वशिष्ठ,रितिका, दिव्यांशी, आदित्य सिंह राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी विकास कुमार झा, पत्रकार , प्रकाश कुमार झा, संतोष कुमार, रश्मि झा, किशोरी झा, सुनीता सिंह का विशेष योगदान रहा।