Latest News

वेस्ट से प्रायोगिक कृतियाँ बनाने वाली स्नेहा युवाओं के लिए बनी प्रेरणा


बेकार समझ कर हम जिन वस्तुओं व सामानों को कूड़े मे फेक देते है वही कुछ युवा इन परिस्कृत चीजो से सुंदर कलाकृति बना रहे है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार,जून 24 बेकार समझ कर हम जिन वस्तुओं व सामानों को कूड़े मे फेक देते है वही कुछ युवा इन परिस्कृत चीजो से सुंदर कलाकृति बना रहे है। वाणिज्य व प्रबंधन की छात्रा आर्य नगर निवासी स्नेहा अरोड़ा विगत 22 मार्च से जब से लॉकडाउन हुआ तभी से घर व आसपास पडीं बेकार चीजो से सुन्दर गमले बनाने मे क्रियाशील है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तो व रिशतेदारों से इसी मुहिम मे जुड़ने की अपील कर रही है।जिसमे सैकडों की संख्या मे युवा वर्ग व गृहिणिया भी उनसे जुड़ रही है । आज इसी कड़ी मे स्नेहा व अन्य साथी जिला सूचना विभाग कार्यालय पहुचकर जिला सूचना अधिकारी अर्चना को वेस्ट सामग्री से बने आकर्षक गमले भेट किये। ये युवा सरकारी विभाग व सामजिक सरोकारो से जुड़े लोगो को ये गमले भेट कर पर्यावरण सरक्षंण के बारे मे जागरूकता उत्पन्न कर रहे है। स्नेहा व अन्य युवा सदस्यो की हौसलाफजाई करते हुए जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने कहा की कोविड संक्रमण मे युवा पीड़ी जिस प्रकार सकारत्मक कार्यो मे सल्ंगन है वह काबिलेतारीफ है। कूडा कबाड़ से नायाब उपयोगी कलाकृति बनाने मे स्नेहा अपने परिजनों,दादाजी ,टीम सदस्यो व रोजाना समाचार पत्रो के अध्ययन को अपनी सफलता का श्रेय देती है। बकौल स्नेहा इस कोरोना काल मे घर पर रहते हुए सामजिक दूरी के साथ युवा पीढ़ी को सकारात्मक कार्यो में सलग्न रहना चाहिये। ऑल न्यूज़ भारत ऐसे युवा प्रयोगधर्मि का उत्शाहवर्धन करता है।

Related Post