Latest News

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी की कार्यक्रम सलाहकार समिति (पीएसी) की बैठ


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी की कार्यक्रम सलाहकार समिति (पीएसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 25 जून 2020 जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी की कार्यक्रम सलाहकार समिति (पीएसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के श्रीनगर के खण्डा में स्थित डायट पौड़ी के भवन निर्माण हेतु चयनित स्थल का भूमि परीक्षण कराते हुए निर्माण कार्य शुरू करने तथा परिसर में पहंुच मार्ग भी उपलब्ध बजट के अन्तर्गत कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य से पूर्व उक्त स्थल पर पेयजल आपूर्ति के कार्य को यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये, जिस हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारी को जल संस्थान को धनराशि हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तरह के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कन्ट्रेक्टर स्थानीय स्तर का हो। विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में गत वर्ष दिये गये टास्क पर कार्य किया गया तथा एक शिक्षक दल केरल राज्य में भ्रमण कर शिक्षण विद्या की जानकारी जुटायी। बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत बच्चों के शिक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई, जिस हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, प्राचार्य डायट डी.एस.आर्य, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एस.के. गुप्ता, सहायक अभियन्ता, जल संस्थान संजय कुमार, सहायक अभियन्ता जल निगम एस.सी. रमोला, प्रवक्ता डायट महावीर सिंह कलेठा, एन.पी.उनियाल, शिवानी रावत, अनुजा रावत आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post