Latest News

जिलाधिकारी ने ली यात्रा’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन रोशनादबाद के सभागार में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन रोशनादबाद के सभागार में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि राज्यों में भारत सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी योजनाओं-पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम प्रमुख हैं। इसी प्रकार ग्रामीण योजनायें-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, डे-एनआरएलएम, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जे. जे. एम, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टीलाईजर, के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंच सुनिश्चित करने के लिये तथा विभिन्न आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय जन-भागीदारी के माध्यम से जागरूकता बढाने के लिये राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का जनपद हरिद्वार में दिनांक 23 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक आयोजन किया जायेगा तथा इस कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जनपद के शहरी एवं स्थानीय निकायों, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की भूमिका तय कर दी गयी है।

ADVERTISEMENT

Related Post