Latest News

पौड़ी में तहसील दिवस आयोजित किया


उपजिलाधिकारी सदर स्मृता परमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर पौड़ी में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में लिखित व मौखिक रूप से कुल 10 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 नवम्बर, 2023 उपजिलाधिकारी सदर स्मृता परमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर पौड़ी में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में लिखित व मौखिक रूप से कुल 10 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायत प्राप्त हुई है उनका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में प्रमुख शिकायतें गांवों में बाहरी लोगों के सत्यापन, क्षतिग्रस्त गूलो की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग मरम्मत, घेरबाड़ सहित वन विभाग, समाज कल्याण विभाग से संबंधित रही। उपजिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण कर उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें। कहा की पूर्व तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है उनका भी तत्काल निस्तारण करें। इस दौरान समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आम जनमानस से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

ADVERTISEMENT

Related Post