Latest News

लखनऊ, रविवार को भी जमा होंगें बिजली बिल, तय समय पर बिजली बिल जमाकर ले छूट का लाभ


कल यानी 28 जून रविवार को भी बिजली बिल जमा किये जाने का आदेश जारी किया गया है, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आदेश जारी किया है, पत्र में बताया गया है कि निर्देश विद्युत्त उपभोगता की सुविधा के लिए कल रविवार को भी बिजली बिल जमा के काउंटर खुले रहेंगें.

रिपोर्ट  - à¤¨à¤°à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° पंडित

कल यानी 28 जून रविवार को भी बिजली बिल जमा किये जाने का आदेश जारी किया गया है, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आदेश जारी किया है, पत्र में बताया गया है कि निर्देश विद्युत्त उपभोगता की सुविधा के लिए कल रविवार को भी बिजली बिल जमा के काउंटर खुले रहेंगें. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाली उत्पादन एवं पारेषड इकाइयों द्वारा लॉक डाउन की अवधि में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के विद्युत देयकों पर दी गई आंशिक छूट को मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्योगों एवं व्यापारियों के फिक्सड एवं डिमांड चार्ज में राहत के रूप में हस्तांतरित किए जाने का फैसला किया गया है जिसके अंतर्गत एलएमवी-2 श्रेणी जिसके अंतर्गत कई प्रकार के व्यवसायिक उपभोक्ता यथा दुकानदार, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, मैरिज हॉल, कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि हैं वही एलएमवी-6 श्रेणी जिसके अंतर्गत लघु एवं मध्यम श्रेणी के 75 किलो वाट से कम भार के सभी उद्योग आते हैं वही एचवी-2 श्रेणी जिसमें 75 किलोवाट भार से ऊपर के सभी वृहद एवं भारी उद्योग आते हैं तथा एचवी-1 श्रेणी के अंतर्गत आने वाले वाणिज्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक माह के फिक्स्ड एवं डिमांड चार्जेस के बराबर माह जुलाई के बिल में छूट प्रदान किया जाएगा. उपरोक्त श्रेणियों के जो उपभोक्ता माह जून तक के विद्युत देयकों की संपूर्ण धनराशि 30 जून 2020 तक जमा करा देते हैं तो उन्हें जुलाई महीने के बिल में उक्त एक माह के फिक्स्ड एवं डिमांड चार्ज की छूट मिलेगी. ऊर्जा मंत्री द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो उपभोक्ता 30 जून 2020 तक अपना पूर्ण बिल जमा नहीं करेंगे वे जुलाई माह में प्राप्त होने वाली एक माह की फिक्स्ड एवं डिमांड चार्ज की छूट से वंचित रह जायेंगे. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 28 जून रविवार को भी विद्युत बिलों को जमा करने की सुविधा के लिए कैश काउंटर खोले जाने के निर्देश दिए गए ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं का आवाहन किया है कि वह समय से अपना विद्युत बिल जमा करा कर छूट प्राप्त कर ले.

Related Post