Latest News

आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन की एक बैठक


आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन की एक बैठक पंजाबी धर्मशाला में जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी की अध्यक्षता में एवं प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर नेत्रत्व में विधानसभा प्रभारियों के साथ एक बैठक ली गई, जिसमे कई सामाजिक संगठन के लोगो एवं उत्तराखंड क्रान्ति दल छोड़ पार्टी की सदस्यता ली।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक 28 जून 2020 को आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन की एक बैठक पंजाबी धर्मशाला में जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी की अध्यक्षता में एवं प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर नेत्रत्व में विधानसभा प्रभारियों के साथ एक बैठक ली गई, जिसमे कई सामाजिक संगठन के लोगो एवं उत्तराखंड क्रान्ति दल छोड़ पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी एवं संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा की उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पूरी तरह बूथ स्तर पर तेजी से कार्य कर रही है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 2022 में पूरी तरह तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है । उन्होंने कहा की उत्तराखंड में पार्टी दिल्ली की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी और अपनी आम आदमी पार्टी की सत्ता उत्तराखंड में कायम करेगी। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने पार्टी से जुड़ने पर सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी को 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया । जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने सभी का स्वागत किया और कहा की इससे पार्टी को नई उर्जा मिलेगी एवं चारो विधानसभाओ का बूथ स्तर काम लगभग समाप्ति की ओर है इसके बाद हर विधानसभा में घर घर जाकर पार्टी की नीतियो को पहुचाने का काम किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण करने वालो में ट्रांसपोर्टर गौरव खुराना, राकेश लोहाट( राष्ट्रीय प्रवक्ता बाल्मीकि समाज), शशि भूषण नौटियाल, प्रमोद ममगाई, तनुज शर्मा, कार्तिक झा, सुभाष राठोर ( पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी यु के डी), कमल खडका, चरण सिंह, अंकित शर्मा, सनोवर अंसारी, विनोद सिंह (सिडकुल एसोसोयेशन मेंबर) ने सदस्यता ग्रहण की। साथ ही आज यूकेडी से राकेश राजपूत ,( यू के डी उक्रांत के जिलाध्यक्ष एवं एडवोकेट) के साथ देशा सिंह (अध्यक्ष शिवालिक नगर उक्रांत), किरन दास( अध्यक्ष शिवालिक नगर उक्रांत महिला मोर्चा), धर्मेन्द्र कौशिक( उपाध्यक्ष उक्रांत), पीताम्बर सिंह (अध्यक्ष रानीपुर विधानसभा ओबी सी मोर्चा), अशोक शर्मा, रणवीर सिंह मान, अनिल कुमार उजाद, विवेक कुमार चौहान, रितेश कुमार चौहान, देव कुमार, शुभ कुमार, अक्षय चौहान, अमित कर्णवाल, पुष्पेन्द्र चौहान, हरिओम चौहान, संजय कुमार चौहान, डा. मनवीर सिंह, इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव डी एस कोटिल्य, प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अफरोज, प्रदेश संगठन मंत्री डीके पाल, विधान सभा आब्जर्वर ओ पी मिश्रा, जिला प्रवक्ता मनोज दिवेदी, जिला सचिव अनिल सती, विधान सभा प्रभारी ज्वालापुर संजू नारंग, विधान सभा प्रभारी रानीपुर संजय मेहता एवं अर्जुन सिंह, हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी यशपाल चौहान एवं मोनू एडवोकेट, पवन धीमान, अकरम, तनवीर, मुकेश देव, मौजूद रहे ।

Related Post