Latest News

लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड के तहत पौड़ी जनपद में ड्र्ग्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर किया जागर


ड्र्ग्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों से बचाव हेतु आम जनता व स्थानीय बाजारों में रहने वाले लोगों को किया गया जागरुक।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

(कालागढ़, सतपुली, रिखणीखाल, लैंसडाउन) ड्र्ग्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों से बचाव हेतु आम जनता व स्थानीय बाजारों में रहने वाले लोगों को किया गया जागरुक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से मानव शरीर में होने वाले दुष्परिणामों एवं अवैध व्यापार के प्रति आम जनमानस को जागरूक किए जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, के क्रम में दिनांक 28.06.2020 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली लैंसडाउन, थाना सतपुली, थाना रिखणीखाल, थाना कालागढ़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले लोगों को मादक पदार्थों के सेवन तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने हेतु प्रेरित कर दिशा निर्देश एवं पम्पलेट वितरित किये गये। थाना क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। “लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड" (LAKSHYA NASHA MUKIT UTTARAKHAND) मोबाइल ऐप, ड्रग्स जागरूकता सम्बन्धित लघु फिल्म, श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अनिल रतूडी एवं श्रीमान महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड श्री अशोक कुमार* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस के अवसर जारी वीडियो/ ऑडियो संदेश को थाना क्षेत्रों सोशल डिस्टेसंग का पालन करते हुए मुख्य बाजार, वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों व स्थानीय कॉलोनियों में व्यापक प्रसार प्रचार किया गया। साथ ही आम जनता से यह भी अपील की गई कि उनके क्षेत्र में कहीं भी *कोई व्यक्ति अवैध नशा के व्यापार या अवैध नशा का सेवन करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को उपरोक्त "लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड" (LAKSHYA NASHA MUKIT UTT) मोबाइल ऐप, व्यक्तिगत रूप से, सोशल साइट्स पर, थाने के नम्बरों पर देने हेतु प्रेरित किया गया जिस से कि उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Related Post