Latest News

रोशनबाद मे चल रहे अधिवक्ताओ के धरने को समर्थन दिया ।


समर्थन देते हुए प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ने कहा की मार्च से वकीलो का काम बंद पड़ा हुआ है और अभी तक वकीलो के काम शुरू होने को कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है वकीलों के परिवारो की हालत ख़राब है बिजली पानी के बिल और बच्चे की फ़ीस के साथ साथ खाने पीने की भी परेशानी अब सभी को होने लगी है सरकार अब कोर्ट खोल दे जिससे सब का जीवन ठीक प्रकार से चल सके ।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी के नेतृत्व मे रोशनबाद मे चल रहे अधिवक्ताओ के धरने को समर्थन दिया । समर्थन देते हुए प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ने कहा की मार्च से वकीलो का काम बंद पड़ा हुआ है और अभी तक वकीलो के काम शुरू होने को कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है वकीलों के परिवारो की हालत ख़राब है बिजली पानी के बिल और बच्चे की फ़ीस के साथ साथ खाने पीने की भी परेशानी अब सभी को होने लगी है सरकार अब कोर्ट खोल दे जिससे सब का जीवन ठीक प्रकार से चल सके । धरने को सम्बोधित करते हुए ज़िला महामंत्री डाo विशाल गर्ग ने कहा की जब देश मे सभी कुछ खुल गया है तो अब अधिवक्ताओ के परिवार की हालत ख़राब हो गई तो अब उनको भी अब राहत दी जानी चाहिए धरने को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक मयंकमूर्ति भट्ट व शहर सचिव शिवालिंक आकाश सेनी ने कहा की अधिवक्ता हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग है और वो आज परेशानी मे है इस लिए कोर्ट खुलने चाहिए जिससे उनके परिवारो का भी जीवन अच्छे से चल रहे । धरना संयोजक एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने व्यापारीयो को धन्यवाद करते हुए कहा की ये जीवन गुज़ारने की लड़ाई है और समाज के हर वर्ग का हमको समर्थन मिल रहा है । समर्थन देने वालो मे अध्यक सुभाष संजीव वर्मा,वीर गुज़र,विपिन सेनी,अरविन्द चौधरी,विजय धिमान व संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Related Post