Latest News

आमजनमानस को जागरुक करने के साथ ही विभागीय जानकारी दी


विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गावं-गावं जाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की आमजनमानस को जागरुक करने के साथ ही विभागीय जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल,19 दिसम्बर, 2023: विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गावं-गावं जाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की आमजनमानस को जागरुक करने के साथ ही विभागीय जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न गांवो में शिविर लगाकर लोेगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है। कहा कि 23 नवम्बर से शुरू हुए अभियान के तहत अभी तक 828 शिविर आयोजित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 6050 लोगों की टीबी की जांच करने के साथ ही 200 निक्षय मित्र बनाये गये हैं। एनसीडी स्क्रीनिंग के तहत 16115 लोगों की डायबिटीज व 16835 लोगों की हाइपरटंेशन की स्क्रीनिंग की गयी है। इसके साथ ही 11142 लोगों के आयुष्मान कार्ड 3077 आभा व आईडी बनायी गयी है। इसके अलावा 757 लोगों की सिकिल सेल की जांच और 30 हजार लोगों की लाइफ स्टाइल चंेज को लेकर काउंसलिग की गयी। अभियान के तहत जनपद में प्रतिदिन 40 शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजनमानस से अपील की गई है कि वे अपना व अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में अपना स्वास्थ्य परिक्षण अवश्य करायें।

ADVERTISEMENT

Related Post