Latest News

कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर जिले में भी सतर्कता बरतने के निर्देश


जिले में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोविड-19 को लेकर निगरानी, जांच एवं उपचार से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निश्चय करने के साथ ही सभी लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार पर अमल करने की अपेक्षा की गई है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी, 20 दिसंबर, कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर जिले में भी सतर्कता बरतने और इस सिलसिले में जारी एडवाईजरी का समुचित अनुपालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोविड-19 को लेकर निगरानी, जांच एवं उपचार से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निश्चय करने के साथ ही सभी लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार पर अमल करने की अपेक्षा की गई है। कुछ राज्यों में कोविड-19 के वेरिएंट जेएन-1 के रोगियों की संख्या में वृद्धि होने के बाद सतर्कता की दृष्टि से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आहूत बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने और इसके लिए जरूरी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा कि कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर जिले में पर्याप्त सतर्कता बरती जाय और निर्धारित दिशा-निर्देशों को अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखी जांय। उन्होंने रोगियों की जांच, निगरानी व उपचार के लिए तय प्रक्रिया का पूर्णतः अनुपालन करने पर जोर देते हुए अस्पतालों में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जांय। बैठक में लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उपाय किए जाने की भी आवश्यकता बताई गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.सी.एस. पंवार में केन्द्र एवं राज्य स्तर से कोविड- 19 के नएं वेरिएंट को लेकर जारी एडवाईजरी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश एवं जिले में अभी तक इस कोविड के जेएन-1 वेरिएंट का कोई भी रोगी नहीं मिला है। लेेकिन अन्य राज्यों में इस वेरिएंट के रोगियों के मिलने के बाद राज्य व जिले में सतर्कता बरतते हुए इस वेरिएंट के संक्रमण की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कोविड की जांच ,निगरानी व उपचार को लेकर जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं तैयारियों की जानकारी भी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार जय प्रकाश सिंह पंवार सहित पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post