Latest News

30 लाख रुपये के कीमती ट्रकों सहित अभियुक्त गिरफ्तार


हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र की कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तगर्त दिनांक 12.08.19 की रात्रि मे कस्बा मंगलौर से ट्रक संख्या यू0ए0 08 9702 तथा ट्रक स0 यू0के0 08 सी0ए0 1791 चोरी हो जाने की सूचना पर थाना मंगलौर पर मु0अ0सं0 416/19 धारा 379 भादवि तथा 423/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत किये गये।

रिपोर्ट  - 

30 लाख रुपये के कीमती ट्रकों सहित अभियुक्त गिरफ्तार हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र की कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तगर्त दिनांक 12.08.19 की रात्रि मे कस्बा मंगलौर से ट्रक संख्या यू0ए0 08 9702 तथा ट्रक स0 यू0के0 08 सी0ए0 1791 चोरी हो जाने की सूचना पर थाना मंगलौर पर मु0अ0सं0 416/19 धारा 379 भादवि तथा 423/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत किये गये। देहात क्षेत्र में विगत काफी समय से हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली मंगलौर में टीमो का गठन किया गया । वाहन चोरी के सम्बन्ध में चोरो की तलाश में जनपद हरिद्वार व उतर प्रदेश के मुज्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, सम्भल, अमरोहा आदि जनपदो में दबिशे दी गई तथा कई पूर्व वाहन चोरो से गहन पूछताछ की गई इसी क्रम में दिनांक 21.08.19 को मुखविर ने सूचना दी कि मंगलौर क्षेत्र के ग्राम मण्डावली से चोरी गये ट्रक को ग्राम बसेड़ा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर में चोर उक्त ट्रक को आगे बेचने की फिराक में सौदाबाजी करने वाले है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुये अभियुक्त अन्सार व मुस्तकीम को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से दिनांक 16/17.08.19 की रात्रि में चोरी गये ट्रक सं0 यू0के08सी0ए0 1791 को बरामद किया गया। इसके उपरान्त पकड़े गये दोनो चोरो को थाना हाजा लाकर गहन पूछताछ की गई तो इन्होंने कस्बा मंगलौर से भी दिनांक 11/12.08.2019 की रात्रि में ट्रक चोरी करना बताया तथा इनकी निशानदेही पर कस्बा मंगलौर से चोरी गये ट्रक सं0 यू0ए 08 9702 को ग्राम बझेड़ी थाना नई मण्डी जनपद मुज्जफरनगर से बरामद किया गया । अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा पहले भी विभिन्न जनपदो हरिद्वार ,बिजनौर से पहले भी ट्रक चोरी किये गये है चोरी करने के उपरान्त ये लोग चोरी के ट्रको को साथी अभियुक्त सचिन त्यागी को बेचते थे जो उन पर एक्सीडेन्टल गाडियो के कागजात लगाकर आगे मंहगे दामो में बेचता था। अभियुक्तो से बरामद किये गये ट्रको की वर्तमान कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। अभियुक्त अन्सार व मुस्तकीम द्वारा मो0सा0 से रैकी कर ट्रक चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया जाता था तथा चोरी करने के उपरान्त ये लोग चोरी के ट्रको को साथी अभियुक्त सचिन त्यागी को बेचते थे जो उन पर एक्सीडेन्टल गाडियो के कागजात लगाकर आगे मंहगे दामो में बेचता था । 1-अभियुक्त अन्सार पुत्र लियाकत उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरोली जिला मुज्जफ्फरनगर । 2-अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र मुन्तियाज उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम छपरा थाना छपार जिला मु0नगर । फरार अभियुक्त सचिन त्यागी पुत्र विशेष कुमार त्यागी नि0 ग्राम खुब्बा थाना भोपा जनपद मुज्जफरनगर । बरामद 2-ट्रक स0 यू0ए0-08 9702 (06टायरा) ट्रक सं0 यू0के08 सी0ए0 1791 (10 टायरा)

Related Post