Latest News

एम्स ऋषिकेश में परामर्श व उपचार के लिए आने वालों के लिए अब मिलेंगी अधिक सुविधाएं


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ग्रीष्मकाल के मद्देनजर अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श व उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को अब और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर र​वि कांत जी ने इसके लिए अधिनस्थों को आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ग्रीष्मकाल के मद्देनजर अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श व उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को अब और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर र​वि कांत जी ने इसके लिए अधिनस्थों को आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिससे कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। मंगलवार को निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने एम्स अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने विभिन्न ओपीडी, इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर में संचालित कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एम्स निदेशक ने अस्पताल प्रशासन को ग्रीष्मकाल के मद्देनजर कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को जरुरी व्यवस्थाओं में इजाफा करने के निर्देश दिए,जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी ने एम्स अस्पताल प्रशासन व इंजीनियरिंग विभाग को मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बैठने के लिए बैंच आदि की आवश्यक व्यवस्थाओं को बढ़ाने को कहा। इसके अलावा धूप व गर्मी से बचाव के लिए शेड, पेयजल व्यवस्था व पंखे आदि जरुरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रो. यूबी मिश्रा, नोडल ऑफिसर कोविड डा. मधुर उनियाल, अधीक्षण अभियंता अनुराग सिंह, अधिशासी अभियंता एनपी सिंह आदि मौजूद थे।

Related Post