Latest News

अर्थव्यवस्था इस समय मंदी के दौर में आहट देती हुई दिखाई दे रही है : सुनील बत्रा


रॉक मैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने कहा की हुनर को सीखने के पश्चात कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपना रोजगार स्थापित कर सकता है ।उन्होंने कहा की परिवर्तन के तहत रॉक मैन के द्वारा जो युवाओं को कौशल विकास के रूप में उनके व्यक्तित्व को परिष्कृत किया जा रहा है, यह एक अद्वितीय कार्य है ।

रिपोर्ट  - 

रॉक मैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने कहा की हुनर को सीखने के पश्चात कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपना रोजगार स्थापित कर सकता है ।उन्होंने कहा की परिवर्तन के तहत रॉक मैन के द्वारा जो युवाओं को कौशल विकास के रूप में उनके व्यक्तित्व को परिष्कृत किया जा रहा है, यह एक अद्वितीय कार्य है । उन्होंने कहा कि जब कोई छात्र या छात्रा किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वह शिक्षार्थ आते हैं तथा अपनी डिग्री पूर्ण करने के पश्चात सेवार्थ अपनी सेवाएं समाज को देते हैं। आवश्यकता इस बात की है की शिक्षण संस्थानों के द्वारा प्रदान की गई शिक्षा एवं उद्योगों की जो आवश्यकता हैं उसके बीच में काफी अंतर है उस अन्तर को कम करने की आवश्यकता है ,और यह काम है रॉक मैन अपने कौशल विकास केंद्र के माध्यम से बखूबी कर रहा है। डॉ बत्रा ने कहा कि अर्थव्यवस्था इस समय मंदी के दौर में आहट देती हुई दिखाई दे रही है और यदि इसका संकट और गहराता है तो कई कंपनियों को अपने श्रमिकों की छंटनी करनी पड़ेगी लेकिन ऐसे युवा जिन्होंने अपने स्किल को डेवलप कर लिया है वे उस में पारंगत हो गए हैं उनको रोजगार की कोई कमी नहीं रहेगी बशर्ते कि वे दक्षता के साथ अपने कार्य को बखूबी निभाए। इस अवसर पर रॉक मैन प्लांट के हैड मिस्टर एस बी काटे ने प्रशिक्षु युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की ईमानदारी एवं मेहनत के बल पर आप अपने आप को किसी भी उद्योग में शीर्ष पद पर स्थापित करने में कामयाब हो सकते हैं। रॉक मैन के सीएसआर हेड अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों से युवाओं मे कौशल विकास विकसित करके समाज में एक सकारात्मक मैसेज जाता है ।श्रमिक जो पसीना अपने उद्योग में लगाता है उससे उस उद्योग का विकास होता है तथा लाभार्जन के पश्चात वह उद्योग अपने सामाजिक दायित्व के अनुरूप कार्य संपादित करता है ।इस अवसर पर रॉक में स्किल डेवलपमेंट केंद्र के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं प्लांट हेड एस बी काटे का आभार व्यक्त किया तथा प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Related Post