महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्रप्रकाश जी महाराज के सानिध्य में उनके गुरु ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री हंसप्रकाश जी महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम हरिद्वार में चल रही हनुमत कथा के दूसरे दिन आज हनुमान जी के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्रप्रकाश जी महाराज के सानिध्य में उनके गुरु ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री हंसप्रकाश जी महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम हरिद्वार में चल रही हनुमत कथा के दूसरे दिन आज हनुमान जी के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया अंजनी मां के हुयो लाल भजन पर झूम झूम कर भक्तो के जन्म की बधाईयाँ गाई। कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा ने हनुमत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो सब में परमात्मा के दर्शन कर सेवा का कार्य जो करते हैं उनके यश को भगवान स्वयं बढ़ाते है। सेवा और समर्पण सीखने को भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार नंदीश्वर ने हनुमानजी के रूप में अवतार लिया। आज की कथा मे मुख्य रूप से कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तेज़पाल नगर विधायक दादरी वीरपाल अनीता ममगाई पूर्व मेयर ऋषिकेश निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष मुज़फ़्फ़र नगर सुधीर सेनी जिला अध्यक्ष मुज़फ़्फ़र नगर पारस जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ख़तोली अनिल खेड़ा पूर्व मंत्री भाजपा विक्रम सिंह राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी प्रेम सिंह राष्ट्रीय महामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी संजय गुप्ता पूर्व विधायक मनोज गर्ग पूर्व मेयर समाज सेवी विशाल गर्ग नरेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक आप विशाल सक्सेना एड़ राजकुमार दीपिका धिमान अरुणा बंसल आदि अनेक सामाजिक व राजनेतिक हस्तियाँ शामिल हुई कथा को संबोधित करते हुए कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम हमेशा धर्म के कार्य करता है और गुरू रूपेन्द्र प्रकाश हमेशा देश व धर्म के तत्पर रहते है और हनुमान कथा से जीवन की नैया पार लग जाएगी कथा मे बोलते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की हनुमान कथा सुनना एक महान यज्ञ है भगवान राम से मिलने का सीधा मार्ग केवल हनुमान कथा है कलियुग में हनुमान कथा ही जीवन को दिशा व दशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उन्होंने कहा की भगवान राम के सब से नज़दीक हनुमान ही है कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की कथा में सैकडो भक्तो का आगमन हो रहा है कथा अभी चार जनवरी तक चलेगी और पाच को संत सम्मेलन होगाअॅ ।