Latest News

चमोली जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक


अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही नगरपालिका में कैंप आयोजित कर स्ट्रीट वेंडर की प्रोफाइलिंग तैयार करने और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 जनवरी,2024, प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन में पीएम स्वनिधि योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही नगरपालिका में कैंप आयोजित कर स्ट्रीट वेंडर की प्रोफाइलिंग तैयार करने और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सिटी मिशन मैनेजर सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि यह योजना अभी नगर पालिका गोपेश्वर में चलायी जा रही है जिसमें नगरपालिका के 207 स्ट्रीट वेंडर व उनके परिवारों की सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग तैयार की जानी है। तत्पश्चात पात्र स्ट्रीट वेंडर व उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र पोषित 8 योजनाओं वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मातृ वंदना योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, भवन निर्माण श्रमिकों हेतु पंजीकरण, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम जन ज्योति बीमा योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post