Latest News

समन्वय एवं अनुश्रवण हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी।


मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित आर्थिक गतिविधियों के कार्यों में समन्वय एवं अनुश्रवण हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जनपद में आये हुये प्रवासियों की रोजगार हेतु मैपिंग करने एवं समुचित रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर 01 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध करायें।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित आर्थिक गतिविधियों के कार्यों में समन्वय एवं अनुश्रवण हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जनपद में आये हुये प्रवासियों की रोजगार हेतु मैपिंग करने एवं समुचित रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर 01 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि सभी विभाग अपनी रोजगार परक योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी बल्क एस0एम0एस0 के माध्यम से जनपद में रजिस्टर्ड प्रवासियों को पहुँचायें, जिससे प्रवासी व्यक्ति उचित रोजगार परक योजना का चयन कर लाभ उठा सकें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि विकास भवन, रोशनाबाद में प्रत्येक सोमवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा। नगर निगम हरिद्वार एवं रूड़की में प्रत्येक मंगलवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा, अन्य नगरीय क्षेत्रों के लिये नगर पंचायत लक्सर एवं लण्ढौरा में प्रत्येक सोमवार, नगर पंचायत झबरेडा में प्रत्येक मंगलवार, नगर पंचायत भगवानपुर प्रत्येक बुधवार, नगर पंचायत पिरान कलियर में प्रत्येक बृहस्पतिवार, नगर पालिका मंगलौर में प्रत्येक शुक्रवार एवं नगर पालिका शिवालिक नगर में प्रत्येक शनिवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विकासखण्ड मुख्यालय भगवानपुर में प्रत्येक सोमवार, बहादराबाद में प्रत्येक मंगलवार, खानपुर में प्रत्येक बुधवार, लक्सर में प्रत्येक बृहस्पतिवार, नारसन में प्रत्येक शुक्रवार एवं रूड़की में प्रत्येक शनिवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा, जिससे जनपद में आये हुये अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार परक योजनाओं से जोडा जा सकेगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चैहान, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0सी0 तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 वि0के0एस0 यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 बी0सी0 कर्नाटक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पूरन सिंह तोमर, जिला पंचायतीराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चैधरी, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, नाबार्ड से अमित भण्डारी, नलकूप खण्ड हरिद्वार से अधिशासी अभियंता सवेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्रामीण निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता रामजी लाल, सहायक निबन्धन सहकारिता से गुलाब चन्द आदि उपस्थित रहे।

Related Post