Latest News

अयोध्या अधिवक्ताओं से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सही ढंग से मास्क लगाने का आग्रह किया


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कचहरी परिसर के विभिन्न शेडों का भ्रमण कर अधिवक्ताओं व उनके मुवक्किलों द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव वह उसके प्रसार की रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की भौतिक स्थिति को देखा।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कचहरी परिसर के विभिन्न शेडों का भ्रमण कर अधिवक्ताओं व उनके मुवक्किलों द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव वह उसके प्रसार की रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की भौतिक स्थिति को देखा। भ्रमण के दौरान पाया गया कि कुछ अधिवक्ताओं व मुवक्किलों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था जब कि कुछ के द्वारा मास्क का सही प्रयोग नहीं किया जा रहा था, इसी के साथ कुछ शेडों में अधिवक्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा था। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी झा द्वारा मास्क न लगाने/सही प्रयोग न करने वाले अधिवक्ताओं से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सही ढंग से मास्क लगाने का आग्रह किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता अपने मुकदमे के नियत तिथि के दिन ही कोर्ट आए जिससे कचहरी परिसर में अनावश्यक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके। जिससे अधिवक्ताओं की स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी द्वारा उठाए गए इस कदम की वकीलों द्वारा सराहना भी की गई। तथा जिन वकीलों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था या सही ढंग से नहीं किया जा रहा था ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा और सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। इस अवसर पर एडीएम सिटी वैभव शर्मा व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Related Post