नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा मेरा युवा भारत- विकसित भारत@2047 पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी गढ़वाल, 04 जनवरी, 2024: नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा मेरा युवा भारत- विकसित भारत@2047 पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता 08 जनवरी, 2024 को नगर पालिका परिषद, पौड़ी सभागार में प्रातः 11ः00 बजे होगी। जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग क कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। कहा कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को एक लाख, द्वितीय को पचास हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो विजेताओं को पच्चीस हजार रुपये की धनराशि का पुरूस्कार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक युवा MY Bharat पोर्टल mybharat.gov.in पर युवा के रूप में पंजीकरण के पश्चात इवेंट टैब में जाकर भाषण प्रतियोगिता में आवदेन करना अनिवार्य है। इसके बाद ही भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।