Latest News

संजीव चौधरी व संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर हरिद्वार सुभाष नगर युवा इकाई का गठन किया ।


आज प्रदेश व्यापार मण्डल के युवा ज़िला अध्यक अनुज सिंह ने प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी व संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर सुभाष नगर युवा इकाई का गठन किया । जिसमे युवा अध्यक गौरव चौहान,महामंत्री अरविन्द चौहान व कोषाध्यक्ष रहमान सिद्दीक़ी को बनाया गया व उपाध्यक्ष पारस पाहवा,उपाध्यक्ष सतीश को बनाया गया,संरक्षक पिर्यवर्त गुप्ता व गगन वर्मा को बनाया गया ।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के युवा ज़िला अध्यक अनुज सिंह ने प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी व संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर सुभाष नगर युवा इकाई का गठन किया । जिसमे युवा अध्यक गौरव चौहान,महामंत्री अरविन्द चौहान व कोषाध्यक्ष रहमान सिद्दीक़ी को बनाया गया व उपाध्यक्ष पारस पाहवा,उपाध्यक्ष सतीश को बनाया गया,संरक्षक पिर्यवर्त गुप्ता व गगन वर्मा को बनाया गया । व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ने कहा की सरकार पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े दाम वापस ने नहीं तो व्यापारी आन्दोलन करेंगे,लाँकडाउन के टूटे हुए व्यापारियो को पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी क़ीमतो ने तोड़ कर रख दिया है,डीज़ल के दाम बढ़ने से हर चीज़ पर महँगाई हो जाती है ऐसे में केवल व्यापारी ही नहीं आम जनमानस भी परेशान होगा और ऐसे संकट के दोर में महँगाई ग़रीब और आम आदमी की कमर तोड़ देगा,सरकार को तत्काल ये बढ़े दाम वापस लेने चाहिए,चौधरी ने कहा की व्यापारी वर्ग की हालत चोहराए पर खड़े व्यक्ति जैसी हो गई है सरकार को व्यापारी की सुध लेनी चाहिए । युवा ज़िला अध्यक अनुज सिंह ने कहा की प्रदेश में सारा व्यापार पर्यटकों पर टिका हुआ है और वो अभी आने वाला नहीं है ऐसे में व्यापारी के परिवारो में भूखे मरने जैसे स्थिति हो गई है और सरकार मोंन हो कर बस तमाशा देख रही है आने वाले समय में सरकार भी व्यापारी वर्ग के सहयोग की उम्मीद ना करे जो पार्टीया आज व्यापारी के साथ नहीं है चुनावो में व्यापारी भी उसका साथ नहीं देंगे । ज़िला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा व अध्यक शिवालिंक नगर विभास सिन्हा ने कहा की शिवालिंक नगर,नगर पालिका लाइसेंस शुल्क के नाम पर व्यापारियों का शोषण कर रही है जिसके विरुध आन्दोलन किया जाएगा । कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा,महानगर संगठन राजीव शर्मा,दीपक नेगी,संजीव वर्मा,जगदीश पवाँर,हरप्रीत सिंह,ऋषभ शर्मा,अशोक उपाध्याय,संजीव कुमार,शिवदत्त शर्मा व ख्वाजा अरशद आदि उपस्तिथ रहे ।

Related Post