Latest News

उत्तर प्रदेश में अनलॉक 2 की गाइड लाइन जारी


केंद्र सरकार के गाइडलाइन्स के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मंगलवार शाम को अनलॉक 2.0 के लिए गाइडलाइन जरी कर दी। मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर जारी गाइडलाइन के मुताबिक, यूपी के कन्टेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

रिपोर्ट  - à¤…जय सिन्हा

लखनऊ। केंद्र सरकार के गाइडलाइन्स के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मंगलवार शाम को अनलॉक 2.0 के लिए गाइडलाइन जरी कर दी। मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर जारी गाइडलाइन के मुताबिक, यूपी के कन्टेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगह अनलॉक पार्ट टू की व्यवस्था लागू होगी. यूपी सरकार ने भी केंद्र की गुइडलाइन को ही लागू करते हुए सूबे में स्कूल और कॉलेज को 31 जुलाई तक बंद रखा है, जबकि रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। हालांकि, मेरठ मंडल में यह समय रात के आठ बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। ये सब रहेंगे बंद स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर, अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो सेवा, सिनेमाहाल एंड मल्टीप्लेक्सेज, जिम, स्विमिंग पुल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल। इसके अलावा सभी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।

Related Post