Latest News

सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ चला स्वच्छता अभियान।‘


‘जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ चला स्वच्छता अभियान।‘

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 14 जनवरी, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में रविवार को ‘सांस्कृतिक उत्सव‘ के तहत मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर जन सहभागिता के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि देवप्रयाग के भगवान रघुनाथ जी के मंदिर को फूल मालाओं और इलेक्ट्रिक बल्बों से भव्य एवं दिव्य रूप में सजाया गया है तथा देवप्रयाग घाट को भी प्रकाशमान किया गया है। रविवार 14 जनवरी को मंदिर परिसर, देवप्रयाग घाट सहित क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने बताया कि ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के अवसर पर आज देवप्रयाग मुख्य मार्ग से भगवान रघुनाथ जी के मंदिर तक श्रद्धालुओं द्वारा पैदल चलकर भजन-कीर्तन तथा भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में इस्कॉन अनुयायियों एवं देश विदेश के पर्यटकों द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही पांडव नृत्य एवं लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। संध्या में दीप प्रज्वलन कर गंगा आरती, संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकों का उद्घोष तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post