Latest News

समस्त नोडल ऑफिसर के साथ अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा


जनपद टिहरी में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफलतापूर्वक संचालन/ सम्पादन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को समस्त नोडल ऑफिसर के साथ अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 15 जनवरी, 2024 जनपद टिहरी में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफलतापूर्वक संचालन/ सम्पादन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को समस्त नोडल ऑफिसर के साथ अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नामित नोडल ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं आरओ हेण्ड बुक का अच्छे से अध्ययन कर लें। नोडल ऑफिसर ट्रेनिंग/मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग हेतु प्राथमिकता से मेटिरियल तैयार करने के साथ ही जल्द जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का वाट्सएप गु्रप बनाने, प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु समय से पत्र जारी करने, प्रशिक्षण का स्थल एवं तिथि निर्धारित करने, अधिकारियों की उपस्थिति, वाहन पार्किंग, खाने की व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं का प्लान बनाकर उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित ने सभी एआरओ को पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ वल्नेरेबल बूथों की मेपिंग करने, पिंक बूथ एवं दिव्यांग बूथ चिन्ह्ति करने एवं गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप गतिविधियां बढ़ाकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं की मेपिंग करने तथा व्हील चियर एवं डोली की व्यवस्था करने, जिला बाल विकास अधिकारी को सभी बूथों पर एश्योरड मिनिमम फेसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वाहनों का मूवमेंट प्लान, पोलिंग पार्टियों का विवरण, माइक्रोआब्जर्वर का डाटा, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर की गई प्लानिंग पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

ADVERTISEMENT

Related Post