Latest News

अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कुल 170 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र


अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में पहॅुचकर जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कुल 170 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानायें दी।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

अल्मोड़ा, 18 जनवरी, 2024, मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा,सहकारिता,उच्च शिक्षा डा0 धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में पहॅुचकर जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कुल 170 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानायें दी। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के 113 व जनपद बागेश्वर के 57 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी शामिल है। इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सी0पी0 भैसाड़ा में मा0 मंत्री को शॉल उढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और उपस्थित सभी लोगों द्वारा मा0 मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री ने नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप बडे सौभाग्यशाली है कि आपको मनुष्य की सेवा करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी पदों पर भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग 11 हजार लोगों को नौकारी देने जा रहा है जिसमें वार्ड बॉय, एएनएम,सीएओ, लैब टेक्निशियन, एक्सरे टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन सहित 500 चिकित्सकों की नियुक्ति मार्च में करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में सभी श्रेणी का कोटा पूरा कर लिया गया है अब किसी भी कोटें के पद चिकित्सा विभाग में खाली नहीं है।

ADVERTISEMENT

Related Post