Latest News

निदेशक भारत सरकार जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।


विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 जनवरी, 2024 विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में निदेशक पंकज सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों का विवरण, लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग, वितरित किए गए प्रपत्रों के सापेक्ष अब तक की गई कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए जनपद की प्रगति से संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, हम सभी को उन्हें धरातल पर उतारने हेतु प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाना एवं छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करना है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ एवं योजनाओं से वंचित पात्र लोगों के द्वार पर जाकर उनसे आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित करना तथा योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा सफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के भावी परिणाम हमें अभी से देखने को मिलने लगे हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के हाईलाइट्स, लाभार्थियों के वीडियो आदि विवरण शेयर करने को कहा। इससे पूर्व पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

ADVERTISEMENT

Related Post