Latest News

मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 21 जनवरी, 2024 अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर द्वारा अयोध्या में होने वाले राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर एवं राधा कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया । रविवार को एसडीएम टिहरी संदीप कुमार ने गीता भवन, दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों में जाकर साफ सफाई और तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के द्वारा सभी मंदिरों में साफ सफाई पाई गई तथा मंदिरों को भव्य रूप में सजाया गया है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी एच. एस रौतेला सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एएमए जिला पंचायत टिहरी के तत्वाधान में ग्रामीण बाजारों में साफ सफाई की गई। नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा अयोध्या मैं श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत नगर में स्थित सभी मंदिरों धार्मिक स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कर्म में रविवार को वार्ड संख्या 05 ब्लॉक रोड चंबा में वाल्मीकि मंदिर के आस पास स्थानीय लोगों की सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post