Latest News

कोटाबाग के लक्ष्मण बोहरा ने बनाई एक शॉर्ट मूवी (आई लव ऋषि )


लोगो द्वारा उनका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है, जो 3 जुलाई को उनके यूट्यूब चैनल ( Tug Of War Production) में लोगों को देखने को मिलेगी। दिलचस्प बात यह है कि यह मूवी 2 दिन में बनाई गई, जिसमे लक्ष्मण को छोड़कर बाकी सभी आर्टिस्ट 19 वर्ष से छोटे हैं। बताते चले कि लक्ष्मण कोटाबाग के एक छोटे से गांव नाथूनगर के एक किसान के बेटे हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

लोगो द्वारा उनका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है, जो 3 जुलाई को उनके यूट्यूब चैनल ( Tug Of War Production) में लोगों को देखने को मिलेगी। दिलचस्प बात यह है कि यह मूवी 2 दिन में बनाई गई, जिसमे लक्ष्मण को छोड़कर बाकी सभी आर्टिस्ट 19 वर्ष से छोटे हैं। बताते चले कि लक्ष्मण कोटाबाग के एक छोटे से गांव नाथूनगर के एक किसान के बेटे हैं, जिनका पूरा बचपन बिना टीवी के एक झोपड़ी में बीता। तब उन्होंने ठान लिया था कि 1 दिन वह जरूर बड़े पर्दे पर आएंगे। उन्होंने मुंबई में एक्टिंग के गुर सीखे और ज़ी टीवी के सुप्रसिद्ध सीरियल (ये तेरी गलियां ) में भी दिख। उनका कहना है कि लगातार मेहनत करके ही हम आगे बढ़ सकते हैं भाग्य के भरोसे कोई भी ना रहे।

Related Post