Latest News

वृक्षगंगा अभियान के तहत सिवान जिले में लगाए जा रहे हैं वृक्ष।


वृक्ष गंगा अभियान के तहत जिले के विद्युत विभाग प्रांगण में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सिवान और विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा 25 अशोक के वृक्ष लगाए गए मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मी संतोष कुमार का कहना था कि वन संरक्षण आज बहुत जरूरी है, और इसके लिए हम सभी देशवासी को आगे आना चाहिए खासकर समाज के युवा वर्ग को सामने आकर देश को हरा भरा बनाने का प्रयास करना चाहिए।

रिपोर्ट  -  ऑल न्यूज भारत से राजीव सिंह

वृक्षगंगा अभियान के तहत जिले के विद्युत विभाग प्रांगण में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सिवान और विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा 25 अशोक के वृक्ष लगाए गए मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मी संतोष कुमार का कहना था कि वन संरक्षण आज बहुत जरूरी है, और इसके लिए हम सभी देशवासी को आगे आना चाहिए खासकर समाज के युवा वर्ग को सामने आकर देश को हरा भरा बनाने का प्रयास करना चाहिए। जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार गिरि का कहना है कि जहां हरियाली होगी वहीं खुशहाली होगी इसके लिए समाज के हर वर्ग को प्रयास करना चाहिए। विद्युत इंजीनियर अप्पू का कहना था कि यदि हम पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करें तो देश और समाज को हर तरह के प्रदुषण से बचाया जा सकता है, इस मौके पर भूतपूर्व शिक्षक ज्योतिष लाल जी का कहना है, कि वृक्ष हमारे पूर्वज है और धरोहर हैं, वृक्ष जगत से ही सारी सृष्टि का निर्माण हुआ है और इन्हीं के आशीर्वाद स्वरुप कहा जाए तो यह सृष्टि चक्र चल रही है तो आइए हम अपने पूर्व के धरोहर को पल्लवित और पुस्पित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। मौके पर मौजूद गायत्री शक्ति पीठ के प्रभारी बनवारी लाल का कहना था कि ये अभियान सावन भर चलाया जाएगा और पूरे सीवान में इस साल 2400 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य है, और इस अभियान को हर साल चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सीवान भी सभी देशवासियों से अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाने का आग्रह किया है।

Related Post