Latest News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, पर आधारित प्रतियोगिताएं


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों में सामूहिक कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी ली जाएगी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 24 जनवरी 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों में सामूहिक कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी ली जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कल (25 जनवरी को) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थानों के माध्यम से वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद का मुख्य कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रातः 9 बजे राजकीय बालिका इंटर काॅलेज व राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे चित्रकला प्रदर्शनी, स्वागत गीत, मतदाता शपथ, बुजुर्ग सम्मान, दिव्यांग मतदाता सम्मान, बीएलओ व कैंपस एंबेसडर सम्मान के साथ ही विकास खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के प्रथम स्थान विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों से उक्त कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

Related Post