Latest News

लक्सर की समस्याओं के समाधान के लिये कांग्रेस सेवादल ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन


कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर बाद लक्सर नगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा लक्सर को कांग्रेस सेवा दल की तरफ से एक ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर लक्सर की समस्याओं का समाधान तत्काल कराए जाने का अनुरोध किया|

रिपोर्ट  - 

लक्सर की समस्याओं के समाधान के लिये कांग्रेस सेवादल ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन , कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर बाद लक्सर नगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा लक्सर को कांग्रेस सेवा दल की तरफ से एक ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर लक्सर की समस्याओं का समाधान तत्काल कराए जाने का अनुरोध किया गया , इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने उप जिलाधिकारी लक्सर को बताया कि लक्सर के रेलवे स्टेशन पर आने जाने का कोई ऐसा मार्ग नहीं है जिस पर यात्री अपने वाहनों से पहुँच सकें , रस्तोगी ने लक्सर के रेलवे स्टेशन मार्ग को वन वे बनाए जाने का सुझाव दिया , इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लक्सर नगर के बीचो-बीच स्थित बसेड़ी रोड पर स्थित प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण नगर की सुंदरता के लिए कराए जाने की मांग करते तालाब में हुए बोटिंग व्यवस्था लागू कराए जाने का अनुरोध भी किया , रस्तोगी ने उप जिलाधिकारी महोदय को बताया कि लक्सर तहसील के ग्राम बहालपुरी के मुख्य मार्ग पर ग्राम का गंदा पानी भरा हुआ है जिस कारण वहां के बच्चों में गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा है इसलिए वहां के गंदे पानी की निकासी आवश्यक है, उपजिलाधिकारी को लक्सर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी खाली पड़ी जगह पर वृक्षारोपण कराने का सुझाव भी कांग्रेस सेवा दल की ओर से दिया गया , उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने सेवादल के ज्ञापन पत्र पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ,इस अवसर पर इस अवसर पर दिनेश कुमार , डॉक्टर लाखन सिंह , मनोज चौधरी, पंडित देवेंद्र शर्मा ,बीना रस्तौगी , बबली देवी ,अनीस अहमद , वसीम अहमद , सौमित चौहान , शुभम चौहान , सहजाद कई आदि उपस्थित थे ।

Related Post