Latest News

गुप्तकाशी पेयजल योजना की सफाई कर लीकेज पाइप लाइन को ठीक कर दिया


जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर जल संस्थान ने शुक्रवार को गुप्तकाशी पेयजल योजना की सफाई कर लीकेज पाइप लाइन को ठीक कर दिया है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह ने बताया कि 29 जून को हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उक्त पेयजल पाइप लाइन योजना को सही करने हेतु विभाग को निर्देश दिए थे।

रिपोर्ट  - Anjana bhatt Ghildiyal

रुद्रप्रयाग 04 जुलाई 2020 जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर जल संस्थान ने शुक्रवार को गुप्तकाशी पेयजल योजना की सफाई कर लीकेज पाइप लाइन को ठीक कर दिया है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह ने बताया कि 29 जून को हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उक्त पेयजल पाइप लाइन योजना को सही करने हेतु विभाग को निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि इस पेयजल स्रोत पर बरसात के समय में भी पानी साफ रहता है। इसका कारण यह है, कि स्रोत के ऊपरी हिस्से में न तो कोई बस्ती है और न ही भूस्खलन होता है। इसके अलावा स्रोत के ऊपरी भू भाग में मोटर मार्ग निर्माण कार्य भी नही होने से यहाँ का पानी साफ रहता है। वर्ष 1975 में कुल 945 आबादी के लिए इस योजना का निर्माण हुआ था। जबकि अब गुप्तकाशी की जनसंख्या करीब 4500 है। उन्होंने बताया कि इस योजना व फिल्टर प्लांट के उच्चीकरण हेतु उच्च अधिकारियों को डीपीआर भेजी गई है। स्वीकृत होने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जल संस्थान द्वारा इससे पूर्व अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ पेयजल योजना स्रोत को भी विभाग द्वारा ठीक कर दिया गया है।

Related Post