Latest News

अयोध्या जिलाधिकारी ने दीपप्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।


नेहरू युवा केंद्र अयोध्या व सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जिले के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक 4 जुलाई 2020 को नेहरू युवा केंद्र अयोध्या व सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जिले के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं, यह बहुत ही पुनीत कार्य है रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है रक्तदाता को पता भी नहीं रहता कि आपके रक्त से किस जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ मिलेगा, उसके साथ-साथ उन्होंने आए हुए सभी व्यक्तियों और रक्तदान शिविर के आयोजन में दोनों संस्थाओं के प्रयास को सराहा, तत्पश्चात उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही रक्तदाताओं की संख्या लगभग 30 रही। रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या डॉ घनश्याम सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, चिकित्सा अधीक्षक अयोध्या डॉ एके राय, चिकित्साधीक्षक डॉ सी बी द्विवेदी, के साथ-साथ अन्य आगंतुक महोदय कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार नेहरू युवा केंद्र अयोध्या के जिला युवा समन्वयक विकास कुमार सिंह व सपना फाउंडेशन के अध्यक्षा डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने किया।

Related Post