Latest News

गु0कां0वि0 में हुआ ब्लॉकचेन विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन


अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में ब्लॉकचेन एवं मशीन लर्निंग विषय पर एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 29 जून 2020 से 3 जुलाई 2020 तक किया गया जिसका उद्घाटन सत्र दिनांक 29 जून 2020 को आयोजित हुआ |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में ब्लॉकचेन एवं मशीन लर्निंग विषय पर एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 29 जून 2020 से 3 जुलाई 2020 तक किया गया जिसका उद्घाटन सत्र दिनांक 29 जून 2020 को आयोजित हुआ | जिसमें एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे , NBA के चेयरमैन प्रो. के के अग्रवाल , एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेट्री प्रो. राजीव कुमार , उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र चौधरी , एवं आईबीएम इंडिया से डॉ. सुब्रमणि रामाकृष्णन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया | इस कार्यशाला में लगभग 2000 व्यक्तियों ने रजिस्टर किया जिसमें से लगभग 400 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया | उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आज की तकनीकी युग में आधुनिक तकनीकी सीखना और सब को सिखाना उत्कृष्ट कार्य है और सभी छात्रों को ऐसी तकनीकें जिनसे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके सीखनी चाहिए और उन्नत आविष्कार विकसित करने चाहिए | प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के निदेशक प्रो. पंकज मदान और कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. मयंक अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए ऐसी कार्यशाला का आयोजन करते रहने को प्रेरित किया | प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे चेयरमैन एआईसीटीई ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और यह बताया कि एआईसीटीई लगातार विभिन्न कार्यशाला का आयोजन करता रहता है और विभिन्न तकनीकों को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के उत्कृष्ट संस्थानों के साथ मिलकर के चलाता रहता है इस तरह की कार्यशाला से छात्रों एवं शिक्षकों को नव आविष्कार करने की प्रेरणा मिलती है और उत्तम तकनीकी सीखने का मौका भी मिलता है| एनबीए के चेयरमैन प्रोफेसर केके अग्रवाल ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन के रूप में अपनी वाणी से अभिभूत किया उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी से भरपूर कार्यशाला का आयोजन इस समय की आवश्यकता है जैसा कठिन समय शिक्षकों एवं छात्रों के लिए चल रहा है उस समय में सभी छात्र और सभी शिक्षक अपने घर रह कर भी उच्च तकनीकी की शिक्षा इस तरह की कार्यशाला में प्रतिभाग करके प्राप्त कर सकते हैं और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार हमेशा नई विधा पर कार्यशाला या कार्यक्रम करने में अग्रणी रहा है उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों को नई तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया | एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी के रूप में पधारे प्रो. राजीव कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी | उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र चौधरी ने ब्लॉकचेन जैसी तकनीक पर हो रही कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और इस तरह की कार्यशाला में लगातार प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया| आईबीएम इंडिया से पधारे सुब्रमणि रामाकृष्णन ने सभी प्रतिभागियों को ब्लॉकचेन पर ब्लॉकचेन एवं मशीन लर्निंग पर हो रही इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी और यह बताया कि आईबीएम और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हो रही है कार्यशाला आज के समय के लिए सर्वथा प्रयुक्त है और ब्लॉक चेन और मशीन लर्निंग जैसी तकनीक से नए आविष्कार किस प्रकार किए जा सकते हैं इसकी भी जानकारी उन्होंने अपने व्याख्यान में दी | उद्घाटन सत्र की समाप्ति पर सभी मुख्य वक्ताओं ने कार्यक्रम के निदेशक प्रो. पंकज मदान व् आयोजन सचिव डॉ मयंक अग्रवाल एवं समस्त आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी | इस कार्यशाला में विभिन्न विद्वानों ने अपने व्याख्यान दिए जिनमें मुख्यतः डॉ. मयंक अग्रवाल गुरुकुल कांगड़ी से, रुचिका गुप्ता आईबीएम से, शिखा माहेश्वरी आईबीएम से, डॉ. मणि मधुकर आईबीएम से, डॉक्टर सुदेशना आईआईटी खड़कपुर से, डॉ संतोष एन आई टी जयपुर से, सौम्या प्रसादा आईबीएम से, और मगेश राजमणि आईबीएम से आमंत्रित थे कार्यशाला का समापन सत्र दिनांक 3 जुलाई 2020 को संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनआइटीटीटीआर कोलकाता के निदेशक प्रोफेसर डीपी मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोना भारद्वाज आईबीएम इंडिया से उपस्थित हुए | प्रोफेसर डीपी मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कार्यशाला के सफल आयोजन की आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी और प्रतिभागियों को इस तरह की कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए तत्पर रहने के लिए कहा | आईबीएम से पधारी हुई वक्ता के रूप में डॉ. मोना भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को नई तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी सीखने के लिए प्रेरित किया और आने वाले भविष्य में इसी तकनीक से नये आविष्कार करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला से सभी ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया होगा और नई विधाओं को सिखा होगा जिससे आप नित नए आयामों पर अग्रसर होंगे ऐसी आशा करते हुए उन्होंने सबको शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर मयंक अग्रवाल मैं सभी का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में सह संचालक के रूप में उपस्थित डॉ. सुयश भारद्वाज और निशांत कुमार अंत में सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से सर्टिफिकेट भेज कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों का और मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया | इस 5 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन में विवुध फोरे सुमित बंसल निशांत कुमार नमित खंडूजा अश्विनी कुमार अमन त्यागी ने विशेष योगदान दीया |

Related Post