Latest News

अयोध्या में लक्ष्य 28 लाख 34 हजार 510 वृक्षारोपण के क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृहद वृक्षारà


आज दिनांक 5 जुलाई को नोडल अधिकारी/मंडला आयुक्त एमपी अग्रवाल, ने अंबेडकर नगर में प्राप्त लक्ष्य 28 लाख 34 हजार 510 वृक्षारोपण के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक 5 जुलाई को नोडल अधिकारी/मंडला आयुक्त एमपी अग्रवाल, ने अंबेडकर नगर में प्राप्त लक्ष्य 28 लाख 34 हजार 510 वृक्षारोपण के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। सर्वप्रथम मंडला आयुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा दिलावलपुर, भीटी तहसील अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। उसके उपरांत उपरोक्त समस्त अधिकारियों द्वारा धार्मिक स्थल शिव बाबा पहुंच कर चक्रशिया, हरिशंकरी, कनक चंपा, बरगद, पीपल, पाकड़ एवं अन्य छायादार, फलदार वृक्ष रोपित किए गए! महाकुंभ वन महोत्सव के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ लेते हुए पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना होगा और अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा।

Related Post