Latest News

उत्तरकाशी पुलिस जवान ने पेश की मानवता की मिशाल


शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे ग्राम बडी मणी, दिचली चिन्यालीसौड़ में दिव्यांशी रमोला पुत्री सुभाष रमोला उम्र 1.5 वर्ष के हाथ का अंगूठा हैण्डपम्प में फंसने से काफी ज्यादा कटने/ चोट लग जाने के कारण खून नहीं रुक रहा था। बच्ची के माता पिता आवश्यक उपचार हेतु बच्ची को पास के मेडिकल स्टोर पर ले गये जो कि समय अधिक होने के कारण बन्द था व दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी नही हो रही थी।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे ग्राम बडी मणी, दिचली चिन्यालीसौड़ में दिव्यांशी रमोला पुत्री सुभाष रमोला उम्र 1.5 वर्ष के हाथ का अंगूठा हैण्डपम्प में फंसने से काफी ज्यादा कटने/ चोट लग जाने के कारण खून नहीं रुक रहा था। बच्ची के माता पिता आवश्यक उपचार हेतु बच्ची को पास के मेडिकल स्टोर पर ले गये जो कि समय अधिक होने के कारण बन्द था व दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी नही हो रही थी। इस घटना का पता जब वहां पर लॉकडाउन ड्यूटी में तैनात उत्तरकाशी पुलिस के जवान पवन चौहान को चला तो वह बिना किसी देरी के तुरन्त बच्ची को उसके पिता के साथ अपनी मोटर साइकिल से पास के स्वा0 केन्द्र बल्डोगी में ले गये, समय अधिक होने के कारण यह भी बन्द था कानि0 द्वारा बच्ची को फिर प्रा0स्वा0 केन्द्र चिन्यालीसौड़ लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्ची को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के लिए रैफर किया गया, रात्रि मे अधिक समय होने के कारण वहाँ भी उनको वाहन नहीं मिला, कानि0 पवन द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुये बच्ची को रातों-रात जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा बच्ची को आवश्यक उपचार दिया गया उपचार के बाद कानि0 पवन द्वारा बच्ची व उसके पिता को वापस उसके घर छोड़ा गया, बच्ची के परिजनों द्वारा उक्त कानि0 का आभार व्यक्त किया गया साथ ही वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा भी उत्तरकाशी पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी।

Related Post