Latest News

उतराखंड चिकित्सा सेवा संघ ने दिया समर्थन मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आन्दोलन को


आज उतराखंड मेडिकलv लैब टेक्नीशियन एसो के चरण बद्ध आंदोलन के तहद् न्यायोचित मांगो के समर्थन में उतराखंड चिकित्सा सेवा संघ ने समर्थन दिया है। उतराखंड चिकित्सा सेवा संघ के प्रांतीय महासचिव ने उतराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव को शीघ्र कारवाही करने को पत्र लिखा है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

उतराखंड चिकित्सा सेवा संघ ने दिया समर्थन उतराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आन्दोलन को। आल न्यूज़ भारत ब्यूरो,जुलाई 5,हरिद्वार आज उतराखंड मेडिकलv लैब टेक्नीशियन एसो के चरण बद्ध आंदोलन के तहद् न्यायोचित मांगो के समर्थन में उतराखंड चिकित्सा सेवा संघ ने समर्थन दिया है। उतराखंड चिकित्सा सेवा संघ के प्रांतीय महासचिव ने उतराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव को शीघ्र कारवाही करने को पत्र लिखा है। डॉ मनोज वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन दिन रात कोविद् महामारी मे सेवाये दे रहे हैं, एसे मे उन्हे जोखिम भत्ता देने के वजाय एक दिन का वेतन काटना गलत है। उन्होंने अपना समर्थन पत्र उतराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा और हरिद्वार जिला अध्यक्ष महावीर चौहान को दिया। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, उमेश सैनी जिला सचिव अरविंद सैनी भी उपस्थित थे। लैब टेक्नीशियन संघ ने उनका आभार प्रकट किया। जिला अध्यक्ष महावीर चौहान ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में सोमवार को सभी लैब टेक्नीशियन अन्न त्याग कर उपवास पर रहकर अपना कार्य करेंगे। कोविद् की टेस्टिंग से संभंदित् किसी भी कार्य को बाधित नही करेंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने जानकारी दी कि खाली पेट पी पी ई किट पहनकर कार्य करना बहुत कठिन होगा। शासन को जल्दी ही मांगो को मानना पड़ेगा अन्यथा की स्थिति में प्रांतीय कार्य कारणी जो भी निर्णय लेगी उस पर आगे रण नीति बनाई जायेगी।

Related Post