Latest News

उत्तराखंड में हाई अलर्ट के दौरान टाटा सूमो के ऊपर गिरे पहाड़ के मलवे में दबी टाटा सुमो


उत्तराखंड में मौसम विभाग चेतावनी के चलते 3 से 7 तक राज्य हाई अलर्ट पर है लोगों को घर से बाहर निकलने को मना किया हुआ है उत्तराखंड में बरसात का मौसम शुरू होते ही आफ़ते शुरू हो गयी है ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

उत्तराखंड में मौसम विभाग चेतावनी के चलते 3 से 7 तक राज्य हाई अलर्ट पर है लोगों को घर से बाहर निकलने को मना किया हुआ है उत्तराखंड में बरसात का मौसम शुरू होते ही आफ़ते शुरू हो गयी है । हर दिन कोई ना कोई दुःखद खबर देखने व सुनने को मिल रही है । ताजा खबर ऋषिकेष-बद्रीनाथ मार्ग के कौडियाला से आ रही है जहाँ पहाड़ी पर भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है । सूचना मिल रही है कि भारी मलबा आने से एक टाटा सूमो मलबे में दब गई है । राहत और बचाव कार्य जारी है । बताया जा रहा है गाड़ी ऋषिकेष से देवप्रयाग की और जा रही थी । फिलहाल जेसीवी से मार्ग खुलवाने का कार्य जारी है । इस हादसे में कइयों के हताहत होने की सूचना भी मिल रही है ।

Related Post