Latest News

मित्र पुलिस ने वृद्ध माता जी बजनी देवी को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा मानवता वादी कर्म को करने के लिए सभी अधीनस्थों को प्रोत्साहित किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा मानवता वादी कर्म को करने के लिए सभी अधीनस्थों को प्रोत्साहित किया। के क्रम में CPU/यातायात कोटद्वार में नियुक्त उ0नि0 (वि0श्रे0) कृपाल सिंह मय पुलिस कर्मियों द्वारा कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत लगातार असहाय, गरीब व बुजुर्गो की सहायता की जा रही है। उ0नि0 (वि0श्रे0) कृपाल सिंह को फोन पर सूचना मिली कि एक बुजुर्ग महिला काफ़ी समय से आम पड़ाव में घूम रही है, जो सही से अपना नाम पता नही बता पर रही है। इस सूचना पर उ0नि0 (वि0श्रे0) कृपाल सिंह, कान्स0 सतपाल शर्मा, कान्स0 चालक प्रदीप कुमार, होमगार्ड मोहमद जुनेद एवं होमगार्ड प्रीतम सिंह के द्वारा मौक़े पर पहुँच कर वृद्ध महिला को पानी पिलाकर सांत्वना देते हुए वार्तालाप की गयी तो वृद्ध महिला ने अपना नाम बजनी देवी निवासी कीमशेरा पौड़ी उम्र लगभग 80 वर्ष की थी। पुलिस टीम ने आस-पास के लोगों से वृद्ध महिला को पहचानने के लिये कहा लेकिन कोई पहचान नहीं पा रहा था और वृद्ध महिला की किसी भी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं थी और अपने घर का सही पता नही बता पा रही थी। पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने स्तर से इनके परिजनों को खोजने की कोशिश की और हर आने जाने वाले राहगीरों से बुजुर्ग महिला की जानकारी की गयी तो एक महिला श्रीमती लक्ष्मी देवी ने बुजुर्ग महिला को पहचान कर बताया ये उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार में रहती हैं। तो बुजुर्ग महिला द्पा बताया कि कलाल घाटी मेरा मायका है मेरे बेटे का नाम चंद्र मोहन है। बुजुर्ग महिला श्रीमती बजनी देवी एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी को सरकारी वाहन में बैठाकर महिला को उनके बेटे चंद्र मोहन को उदयरामपुर कलालघाटी में सकुशल सुपुर्द किया गया। चन्द्र मोहन द्वारा अपनी मां को सकुशल पाकर पुलिस के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Post