Latest News

अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने किया दिव्यांग बच्चो के लिए वेबिनार स्कूल का आयोजन


आपदा के दौरान जुलाई मे स्कूल ना खुल पाने के कारण अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया, हरिद्वार ज़िले मे दिव्यांगजनों के हित मे यह पहला आयोजन हैं, मार्च से ही स्कूल बंद होने के कारण दिव्यांग बच्चो का घर से निकलना बंद हो चुका था।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

कोविड-19 आपदा के दौरान जुलाई मे स्कूल ना खुल पाने के कारण अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया, हरिद्वार ज़िले मे दिव्यांगजनों के हित मे यह पहला आयोजन हैं, मार्च से ही स्कूल बंद होने के कारण दिव्यांग बच्चो का घर से निकलना बंद हो चुका था, अप्रैल, मई और जून तक हालात सही होने के इंतज़ार मे सब घर पर ही सुरक्षित होकर रहे, परन्तु जुलाई मे भी स्कूल ना खुलने के कारण और दिव्यांग बच्चो के पुनर्वास मे ज्यादा नुकसान ना हो, इस विषय को देखते हुए अभिप्रेरणा फाउंडेशन, हरिद्वार ने विभिन्न विशेषज्ञ के साथ वेबिनार का आयोजन की शुरुआत करने का आगाज किया! आज के वेबिनार मे दिल्ली से विशेषज्ञ लिप्पी आहूजा और हर्षिता जी ने बच्चो को zoom app के द्वारा एक्टिविटी कराकर उनको सक्रिय किया, जो बच्चे कोविड-19 के कारण घर पर रहकर भूल रहे थे, वो आज से फिर स्कूल की दुनिया मे कदम रख लिये, उनको इस वेबिनार से बहुत कुछ सीखने को मिला! इस वेबिनार स्कूल मे लवेश सोनेजा, अर्थव चौधरी, आरव, आलिशा तनेजा, ईशान बच्चो के साथ साथ पिंकी, प्रियंका, चम्पा, संतोष, आस्था, अवनीश, काशवी और अभिप्रेरिता ने भी प्रतिभाग किया! वेबिनार का संचालन अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद ने किया।

Related Post