परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल और हिन्दुजा परिवार की मुम्बई में अद्भुत भेंटवार्ता हुई।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
मुम्बई, 3 मार्च। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल और हिन्दुजा परिवार की मुम्बई में अद्भुत भेंटवार्ता हुई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने हिन्दुजा परिवार के साथ उत्तराखंड के विकास और पहाड़ के निवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये उन्हें स्किल ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु विशद् चर्चा की। स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड के कर्मठ व युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी इस प्यारे से प्रदेश व प्रदेेशवासियों के लिये अद्भुत कार्य कर रहे है परन्तु पहाड़ व पहाड़वासियों का दर्द भी पहाड़ जैसा ही होता है इसलिये यहां के निवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसायिक प्रशिक्षण और स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौड़वाल जी भी उपस्थित रही। स्वामी जी ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को सहेजने के लिये अद्भुत कार्य किये हैं। चाहे पहाड़ हो या जल के अन्दर, आकाश हो या फिर धरती पर वे भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिकता को परम्पराओं के साथ संरक्षित करने हेतु विलक्षण कार्य कर रहे हैं। बात चाहे केदारनाथ काॅरिडोर की हो या महाकालेश्वर या फिर काशी काॅरिडोर वे भारतीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिये दिन-रात कार्य कर रहे है। अब आवश्यकता है हम अपने-अपने स्तर पर उसे और निखारे।